मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) विजय वर्मा (Vijay Varma) और एक्ट्रेस (Actress) करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) खान इन दिनों अपने आगामी फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त है। वो एक साथ बहुत जल्द फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ में नजर आएंगे। वो इस फिल्म की शूटिंग दार्जिलिंग में कर रहे है। अभिनेता ने सेट से एक बीटीएस तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीर में उनके साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी साथ नजर आ रही है।
उनकी ये तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है। तस्वीर में विजय वर्मा ब्लैक कलर का शर्ट पहने नजर आ रहे है। अभिनेता शर्ट के ऊपर शूट भी पहने दिखाई दे रहे है। वहीं अभिनेत्री ब्लैक टी-शर्ट पहने बैठी नजर आ रही है। विजय वर्मा ने अपने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ उनके इस तस्वीर पर करीना कपूर खान ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने इस तस्वीर को लाइक करते हुए लिखी कि मूड लव दिस पिक्चर उनके इस तस्वीर को अब तक 23 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके है।
यह भी पढ़ें
करीना कपूर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मिस्टर घोष के साथ एक इंटेंस सीन की शूटिंग के बीच में… क्या ज्यादातर एक्टर्स के साथ ऐसा होता है?’ उनके इस आगामी फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे है।
विजय वर्मा बहुत जल्द जसमीत के रीन की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में आलिया भट्ट और शेफाली शाह के साथ अपने मुख्य किरदार में नजर आएंगे।