मुंबई : एक्टर (Actor) अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और एक्ट्रेस (Actress) भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) इन दिनों अपने आगामी फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले 45 दिनों से चल रहा है। इस फिल्म के जरिए पहली बार ये स्टार्स एक साथ नजर आएंगे। दर्शक इस जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित है।
ये एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है। जिसका निर्देशन अजय बहल कर रहे है। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और शैलेश आर कर रहे है। वहीं अब 45 दिनों के शूटिंग के बाद अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अर्जुन कपूर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। शेयर किए तस्वीरों में भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर रोमांटिक अंदाज में भी नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें
जो एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे है। अर्जुन कपूर एक वीडियो में भूमि पेडनेकर को गोद में भी उठाए नजर आ रहे है। वहीं अगर हम बात करें इनके पहनावे कि तो भूमि पेडनेकर ब्लैक कलर की टॉप और प्रिंटेड ब्लैक कलर की स्कर्ट पहने नजर आ रही है।
वहीं अर्जुन कपूर डेनिम शर्ट और ट्राउजर में जंच रहे है। इतना ही नहीं ये अपने कानों पर रंग-बिरंगे फूल भी लगाए है। तस्वीरों में ये काफी खुश नजर आ रहे है।
भूमि पेडनेकर अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के कैप्शन में लिखी कि 45 दिनों की शूटिंग के बाद द लेडी का किलर पोज। उनके इस पोस्ट को अब तक 92 हजार से अधिक लोक लाइक कर चुके है।