मुंबई : साउथ (South) एक्ट्रेस (Actress) शेरिन सेलीन मैथ्यू (Sherin Celine Mathew) की बीते मंगलवार को मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 26 वर्षीय अभिनेत्री की लाश (Corpse) केरल (Kerala) के एर्नाकुलम जिले के कोच्चि इलाके में एक रेंट के अपार्टमेंट में मिली है। खबरों के मुताबिक ट्रांसवुमन मॉडल अपने फ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी कि अचानक उन्होंने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।
कॉल पर बात कर रहे शख्स ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची अभिनेत्री इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी थी। पुलिस ऑफिसर ने जब आस-पास के लोगों से पूछताछ कि तो पाया कि शेरिन सेलीन मैथ्यू डिप्रेशन का शिकार थी।
यह भी पढ़ें
वहीं अभिनेत्री के दोस्त द्वारा दिए गए बयान को भी पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पुलिस शव को कलामास्सेरी मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर करते हुए आगे की जांच में जुट गई है। अभिनेत्री मलयालम फिल्मों के साथ मॉडलिंग भी करती थी, लेकिन डिप्रेशन के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।