मुंबई: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों कलाकारों की आगामी फिल्म ‘सेक्टर 36’ (Sector 36) को लेकर बड़ी ऐलान हुआ है। सोमवार को अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट कर ‘सेक्टर 36’ को लेकर घोषणा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘दिनेश विजन प्रस्तुत करते है #Sector36, एक क्राइम-थ्रिलर जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। ️आपका सही मायने में और अविश्वसनीय @deepakdobriyal1। #DineshVijan द्वारा निर्मित, @nimbalkaraditya द्वारा निर्देशित और @bodyroyy द्वारा लिखित। शूटिंग आज से शुरू हो रही है।’
अभिनेता का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तकरीबन 1 घंटे पहले शेयर इस वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें
‘सेक्टर 36’ के अलावा इन दिनों विक्रांत मैसी आगामी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘फोरेंसिक’ को लेकर भी चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में अभिनेता, राधिका आप्टे के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।