मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म कल यानी 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट मानुषी छिल्लर अहम किरदार में नजर आएंगी। यह मानुषी की डेब्यू फिल्म है और वह इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। इसी बीच ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज से एक दिन पहले अक्षय कुमार को बड़ा झटका लगा है। फिल्म कथित तौर पर ओमान और कुवैत में बैन की गई है। इस खबर की पुष्टि ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने किया है। गिरीश जौहर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि कुवैत और ओमान सरकार ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया है… #सम्राटपृथ्वीराज… @अक्षयकुमार @SonuSood @duttsanjay @ManushiChhillar @yrf #डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी’
यह भी पढ़ें
In a development, Govt of Kuwait & Oman have banned #SamratPrithviraj … they will not be released there ! @akshaykumar @SonuSood @duttsanjay @ManushiChhillar @yrf #DrChandraprakashDwivedi
— Girish Johar (@girishjohar) June 1, 2022
बता दें, अक्षय कुमार अभिनीत सम्राट पृथ्वीराज निडर राजा ‘पृथ्वीराज चौहान’ के जीवन पर आधारित है। सुपरस्टार महान योद्धा की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने घोर के मुहम्मद के खिलाफ साहसपूर्वक लड़ाई लड़ी। मानुषी छिल्लर ने राजा पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता की भूमिका निभाई है। फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है।