मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की अभिनीत आगामी फिल्म ‘ओम: द बैटल विदिन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में आदित्य रॉय कपूर अपने पिता को निर्दोष साबित करने के लिए लड़ाई लड़ते नजर आ रहे है। 2 मिनट 49 सेकंड का ये ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म के ट्रेलर को आदित्य रॉय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अलावा एक्ट्रेस संजना सांघी भी अपने मुख्य किरदार में है। कपिल वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण अहमद खान और शैरा खान ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर किया है। ये फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।