मुंबई : भोजपुरी (Bhojpuri) एक्टर (Actor) रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) का नया गाना ‘एक तरफ राधा रानी दूसरी तरफ मीरा दीवानी’ रिलीज हो चुका है। इस वीडियो सॉन्ग में अभिनेता बीच भंवर में फंस गए है। इस गाने में एक्टर दो अभिनेत्रियों के प्यार में फंस गए है। एक तरफ एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य हैं तो दूसरी तरफ चांदनी सिंह है। इस गाने को शाहिद माल्या ने गाया है और आजाद सिंह ने लिरिक्स दिया है। इस गाने को म्यूजिक साहिल खान ने दिया है। ये गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।