मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता (Actor) जॉन अब्राहम (John Abraham) की बतौर निर्माता पहली मलयालम फिल्म ‘माइक’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘जेए’ एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन विष्णु शिवप्रसाद ने किया है और इसकी पटकथा आशिक अकबर अली ने लिखी है। अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम ने बीते रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की।
जॉन अब्राहम ने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जेए एंटरटेनमेंट की पहली मलयालम फिल्म ‘माइक’ 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में आएगी।’ फिल्म में रंजीत सजीव, अनस्वरा राजन, जिनू जोसेफ, अक्षय राधाकृष्णन, अभिराम और सिनी अब्राहम अपने अहम किरदार में है। बता दें कि जॉन अब्राहम जल्द मोहित सूरी की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में दिखाई देंगे, जो 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें
आखिरी बार जॉन अब्राहम ‘अटैक: पार्ट 1’ में अपने मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे। अभिनेता कई आगामी फिल्मों में अपने मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जिसमें ‘तेहरान’, ‘ग्यारह’, ‘सरफरोश 2’, ‘राख’ और ‘1911’ फिल्म शामिल है। (एजेंसी)