मुंबई : केआरके (KRK) उर्फ कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स (Celebs) पर अपने विवादित बयान को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते है। वो अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए बॉलीवुड जगत के सितारों पर विवादास्पद शब्दों का इस्तेमाल करते रहते है। इस बार उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपने कटाक्ष के घेरे में लिया है। उन्होंने किंग खान के तीन साल पुराने ट्विट पर आज अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, 8 अक्टूबर, 2019 को एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख खान से सवाल करते हुए पूछा था कि आप बॉलीवुड से किनारा क्यों कर लिए है, आपकी बहुत याद आती है यूजर ने अपने इस ट्विट में शाहरुख खान को भी ट्विट किया था जिसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा था कि हा हा.. मैं खुद बॉलीवुड हूं। जिसपर आज केआरके ने निशाना साधते हुए लिखा, ‘ये देखो! ये भाई शाहरुख खान अपनी ही दुनिया में मस्त है। शाम को पीने के बाद, ये मान लेते हैं कि सूरज इन्ही की मर्जी से निकलता और डूबता है। बीते नौ साल में केवल पांच फिल्में बनाने वाले खुद को बॉलीवुड मानकर घर बैठे है।’
यह भी पढ़ें
Ye Dekho! Ye bhai @iamsrk Apni Hi Duniya Main Mast Hai. Shaamko Peene Ke Baad, Ye Maan Lete hain, Ki Suraj Inhi Ki Marzi Se Nikalta Aur Doobta Hai. Last 9 years main only 5 films Banane Wale khud Ko Bollywood Maankar Ghar Baithe Hain.🤪 pic.twitter.com/UsU0ue1vWx
— KRK (@kamaalrkhan) July 8, 2022
गौरतलब है कि शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में रिलीज फिल्म ‘जीरो’ में बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे। वहीं अब एक बार फिर अभिनेता चार साल बाद पर्दे पर अपनी वापसी कर रहे है। उनकी ये वापसी काफी तगड़ी साबित होने वाली है। अभिनेता कई आगामी फिल्मों में अपने मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले है। जिसमें ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्में शामिल है।