साल 2020 में आई फिल्म ‘खुदा हाफिज’ की सफलता के बाद फारुक कबीर इसका सीक्वल दर्शकों के बीच लेकर हाजिर हैं. फिल्म के दूसरे पार्ट में विद्युत् जामवाल और शिवालीका ओबेरॉय नई और झकझोर देने वाली कहानी लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हो रहे हैं.
फिल्म: खुदा हाफिज चैप्टर 2
कास्ट: विद्युत् जामवाल, शिवालीका ओबेरॉय, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग
निर्देशक: फारुक कबीर
रेटिंग्स: 2.5 स्टार्स
कहानी: साल 2020 में आई फिल्म ‘खुदा हाफिज’ की सफलता के बाद फारुक कबीर इसका सीक्वल दर्शकों के बीच लेकर हाजिर हैं. फिल्म के दूसरे पार्ट में विद्युत् जामवाल और शिवालीका ओबेरॉय नई और झकझोर देने वाली कहानी लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हो रहे हैं. अपनी रोमांचक और एक्शन से भरी फिल्मों के लिए मशहूर विद्युत् एक बार फिर एक नए मिशन पर निकल पड़े हैं. समीर चौधरी का किरदार निभा रहे विद्युत् फिल्म में अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए सिस्टम और समाज से सीधे तौर पर भीड़ जाते हैं.
अभिनय: एक्शन हो या एक्सप्रेशन, विद्युत् अक्सर अपने दमदार अंदाज से कमाल करते हैं. उनका किरदार जिस पीड़ा और क्रोध की आग में जल रहा है, वो उनके अंदाज में साफ झलकता है. एक अभिनेता के रूप में विद्युत् यहां उमदा परफॉर्मेंस देते नजर आए. शिवालीका ओबेरॉय भले ही यहां चुनिंदा सीन्स में नजर आई लेकिन वो अपने किरदार में पूरी तरह से ढली हुई नजर आई. उनके किरदार में दुख और हिम्मत, ये दोनों ही भाव बखूभी नजर आते हैं जिसके चलते उनका अंदाज देखने लायक है. वहीं बात करें शीबा चड्ढा की तो ठाकुर जी के नेगेटिव रोल में काफी जचती हुई नजर आई. अपने किरदार की गंभीरता और उसके नेगेटिव शेड को वो सफलतापूर्वक व्यक्त करती दिखती हैं.
म्यूजिक: पिछले 20 साल से अधिक समय से हिंदी फिल्म जगत में सक्रिय संगीतकार अमर मोहिले का संगीत यहां आपको बेहद पसंद आएगा. इसके गीत रूबरू, आजा वे और जूनून है आपके दिल को छू लेंगे.
फाइनल टेक: फिल्म की खासियत है इसके जानदार एक्शन सीन्स और इसके कलाकारों का शानदार परफॉर्मेंस. कहानी की बात करें तो ये काफी हद तक प्रेडिक्टेबल है. जिस तरह एक टिपिकल हिंदी फिल्म में हीरो किसी ने किसी बात का बदला या मिशन पर निकलकर गुंडों का अंत करने के बाद एक हैप्पी एंडिंग के साथ दर्शकों को खुश करता है, विद्युत् भी यहां कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. अगर आपको एक्शन और मारधाड़ वाली फिल्में पसंद है तो आप इसे जरूर देखें लेकिन अगर आप कुछ अलग और नया कंटेंट देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको निराश कर सकती है.