मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 – अग्नि परीक्षा’ (Khuda Hafiz Chapter 2 – Agni Pariksha) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है। यह फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच मेकर्स ने ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ की नई रिलीज का ऐलान कर सभी दर्शकों को चौका दिया है। यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी बल्कि नई रिलीज डेट की घोषणा हुआ है।
‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 – अग्नि परीक्षा’ फिल्म के मेकर्स अब इसे 8 जुलाई को रिलीज करने का मन बना चुके है। मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने इस खबर की पुष्टि करते हुए। ट्वीट के जरिए बताया कि विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज 2′ की रिलीज की नई तारीख… # खुदा हाफिज चैप्टर 2 – #विद्युत जामवाल और #शिवालेका ओबेरॉय अभिनीत – 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी… #फारुक कबीर द्वारा निर्देशित’ देखें पोस्ट-
यह भी पढ़ें
इस फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर ने किया है। विद्युत के अपोजिट फिल्म में शिवालेका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi ) दिखाई देंगी। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म पैनोरमा स्टूडियो द्वारा निर्मित है। खुदा हाफिज चैप्टर 2 विद्युत जामवाल की 2020 की फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है, जो डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।