मुंबई : अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एक भारतीय (Indian) मॉडल (Model) और अभिनेत्री (Actress) है। उनका जन्म 9 जून 1975 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था। वो एक गुजराती परिवार में जन्म ली थी। अभिनेत्री के पिता अमित पटेल और मां आशा पटेल है। अमीषा पटेल का नाम उनके माता-पिता के नाम को मिलाकर रखा गया है। एक्ट्रेस पांच साल की उम्र से ही एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी बन गई थी। अमीषा पटेल हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है। वह अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी।
इस फिल्म में उनके साथ एक्टर ऋतिक रोशन मुख्य किरदार में नजर आए थे। ये फिल्म काफी हिट हुई थी। उसी साल अभिनेत्री तेलुगू फिल्म ‘बद्री’ में नजर आई थी। एक्ट्रेस साल 2001 में ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल के साथ दिखाई दी थी। ये फिल्म काफी हिट हुई थी। उस समय उनकी अभिनीत ये फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई थी। अमीषा पटेल इसके अलावा फिल्म ‘क्या यही प्यार है’, ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘हमराज’, ‘ऐलान’, ‘हमको तुमसे प्यार है’, ‘तीसरी आंख: द हिडेन कैमरा’, ‘तथास्तु’, ‘भूल भुलैया’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘रेस’ जैसे कई फिल्मों में अपनी अहम भूमिका निभा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें
अमीषा पटेल भारतीय ब्रांड जैसे कैडबरी, बजाज, लक्स और फेयर एंड लवली कई अन्य के लिए मॉडलिंग की है। अमीषा पटेल की पहली फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट से हुई और ये एक-दूसरे डेट करने लगे। जुलाई 2004 में अभिनेत्री ने अपने पिता को उसके खातों और 12 करोड़ रुपये की संपत्ति के गलत प्रबंधन और पैसे वापस मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजी थी। अमीषा पटेल विक्रम भट्ट के रिश्ते को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती थी। जनवरी 2008 में अभनेत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताई थी कि वो विक्रम भट्ट और अपने पांच साल के रिश्ते को तोड़ चुकी हैं।
अमीषा पटेल बहुत जल्द अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ में एक्टर सनी देओल के साथ एक बार फिर वो अपने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली है। इसके अलावा वो फिल्म ‘देसी मैजिक’ और ‘तौबा तेरा जलवा’ जैसी फिल्मों में भी आपमे मुख्य किरदार में नजर आएंगी। अभनेत्री अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर चार मिलियन से अधिक फैन फॉलोइंग है।