
मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धक धक’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में अदाकारा एक मुस्लिम महिला के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म में उनके अलावा रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म से जुड़े कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
दीया मिर्जा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ‘धक धक’ के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है। अभिनेत्री ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में शेयर किया है। इसमें दिया बुर्का पहने नजर आ रही है। आप भी नजर डाले इस वायरल तस्वीर पर-
‘धक धक’ फिल्म की बात करें तो, इसे प्रांजल खंडड़िया, तापसी पन्नू और आयुष माहेश्वरी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है। इस फिल्म का निर्देशन तरुण दुडेजा ने किया है। साथ ही यह फिल्म पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा द्वारा सह-लिखित है।
यह भी पढ़ें
प्रोफेशनल वर्क के अलावा दीया मिर्जा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है। वह अक्सर अपने बेटे अव्यान की तस्वीरें पोस्ट करती नजर आती हैं। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि अदाकारा 1 वर्षीय बेटे अव्यान को शूट पर ले आती है। पिछले दिनों मेकअप रूम के आईने से क्लिक की गई एक तस्वीर दीया मिर्जा ने पोस्ट की थी। जिसके बाद फैंस को इस बात का पता चला था।