मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बड़ी जोरों-शोरों के साथ प्रमोशन कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अपने मुख्य किरदार में है। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए आमिर खान बड़े पर्दे पर अपनी वापसी कर रहे है, लेकिन अब उनको लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
अभिनेता बहुत जल्द टेलीविजन किड्स डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के मंच पर भी अपनी एंट्री करने जा रहे है। वो इस शो में बतौर गेस्ट उपस्थित होंगे। इस शो को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर, कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी और नोरा फतेही जज करती है। जबकि करण कुंद्रा इस शो को होस्ट करते नजर आते है। कलर्स टीवी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के शुरू में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल एक अनोखे अंदाज में आमिर खान का परिचय कराते है।
यह भी पढ़ें
जिसके बाद आमिर खान की इस शो में एंट्री होती है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘प्रथा और ऋषभ की उत्तेजना हो गई है डबल, क्योंकि ग्रैंड फिनाले पर आ रहे हैं आमिर खान सबसे मिलने देखिए ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ ग्रैंड फिनाले 16-17 जुलाई रात 10.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर और वूट पर कभी भी’ गौरतलब है कि ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 16 से 17 जुलाई को कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे ऑन एयर होगा।