मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस (Actress) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को देखने के लिए प्रशंसक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज से पहले इससे जुड़ी कई अहम बातें अब तक सामने आ चुकी हैं। वहीं अब एक बार फिर फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने इस फिल्म से जुड़ी और कुछ अहम कड़ीयों को अपने फैंस के साथ शेयर किया हैं।
आयन मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें इस फिल्म की कहानी कहां से शुरू हुई और कैसा रहा इसका सफर सबकुछ बताया हैं। उन्होंने अपने इस वीडियो के जरिए यह भी बताया कि इस फिल्म को तैयार करने में पूरे 10 साल लगे हैं। जब उन्होंने इस फिल्म की शुरुआत की थी। उस वक्त अयान मुखर्जी 29 साल के थे और जब ये फिल्म रिलीज होगी। उस वक्त उनकी उम्र 39 साल होगी। अयान मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत किया हैं। ताकि ये फिल्म दर्शकों को पसंद आए।
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर, 2022 को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी अपने मुख्य किरदार में नजर आएंगे।