मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और एक्ट्रेस (Actress) कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। साल 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘भूल-भुलैया’ की सीक्वेल ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को रिलीज हुई थी और पहले सप्ताह में ही फिल्म ने 55 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी।
फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा कि अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म अब तक कुल 109.92 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। भूषण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित इस फिल्म में तबू ने भी अभिनय किया है। ‘भूल भुलैया 2’ इस साल 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें
इससे पहले आलिया भट्ट अभिनीत ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ ने 129 करोड़ जबकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 252 करोड़ रुपये की कमाई की थी। (एजेंसी)