मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) की क्यूट एक्ट्रेस (Actress) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं अभिनेत्री अपने प्रेग्नेंसी के पलों को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं। अदाकारा पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं। उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। तस्वीरों में आलिया भट्ट ब्राउन कलर के बॉडीफिट आउटफिट में नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री लाइट मेकअप के साथ अपने बालों को भी खुला रखी हैं। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा हैं। तस्वीरों में आलिया भट्ट बेहद सुंदर दिखाई दे रही हैं। वो अपने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने आगामी फिल्म को लेकर कड़ी मेहनत कर रहीं हैं। वो अपनी स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘सब कुछ सही हैं ‘देवा देवा’ को देखने के लिए पूरी तरह तैयार… और मेरी नन्ही जान 8 अगस्त को देव देवा बाहर!’ उनकी ये तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।
यह भी पढ़ें
अब तक उनके इन तस्वीरों को 10 लाख से भी अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का दूसरा गाना ‘देवा देवा’ 8 अगस्त को रिलीज होगा। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस मौनी रॉय समेत अन्य स्टार्स अपने मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।