मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा ही अपनी रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) फिल्म में अहम किरदार में दिखाई दिए थे। फिलहाल अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। अक्षय बहुत जल्द ‘कैप्सूल गिल’ (Capsule Gill) में अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक अभी सामने आया है। इस लुक में अक्षय कुमार काफी अलग लग रहे हैं।
इस लुक में अक्षय कुमार पगड़ी पहने सरदार बनते नजर आ रहे हैं। बढ़ी हुई दाढ़ी इस लुक को और भी खास बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म का नाम ‘कैप्सूल गिल’ बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
देखिए अक्षय कुमार का लुक
इस लुक में अक्षय कुमार ने पर्पल पगड़ी पहनी हुई है। बड़ा चश्मा पहना हुआ है। फिल्म का ये फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं। अक्षय तीसरी बार वासु भगनानी के साथ काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म की कहानी कोल माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह के जीवन पर आधारित बताई जा रही है। जसवंत सिंह ने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोयला क्षेत्र में फंसे 64 खनिकों की जान बचाई थी। अक्षय कुमार ने लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।