Oppo A57 4G ओप्पो का एक बजट स्मार्टफोन है।
कंपनी ने OPPO A57 4G के 3 GB रैम, 64 GB स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज वाले 2 मॉडल लौंच किए हैं।
हालांकि अभी इसका 4/64 वाला मॉडल ही बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है.
OPPO A57 4G के फीचर्स
प्रोसेसर - इस फोन में MediaTek Helio G35 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
OPPO A57 4G के फीचर्स
डिस्प्ले - इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। 1612 x 720 पिक्सल का resolution मिलता है। फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
OPPO A57 4G के फीचर्स
रैम और मेमोरी - इस फोन में 4 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज है। फोन की रैम 4 GB तक बढ़ायी जा सकती है। 1 TB तक की expandable memory का विकल्प भी मौजूद है।
OPPO A57 4G के फीचर्स
कैमरा - यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 13 MP का मेन कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा लगा हुआ है। फोन का फ्रंट कैमरा 8 MP का है।
OPPO A57 4G के फीचर्स
बैटरी- कंपनी ने इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी है। इसमें 33 W की फास्ट चार्जिंग दिया गया है। 30 मिनट में यह फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
OPPO A57 4G के फीचर्स
अन्य फीचर्स – यह फोन वॉटर और डस्ट resistance है। फोन में ColorOS 12.1 दी गई है । इसमें AI फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी मौजूद हैं।