Hyundai जल्द ही अपनी माइक्रो SUV कार CASPER को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
image: Hyundai
Hyundai Casper 3,595mm लंबी, 1,595mm चौड़ी और 1,575mm ऊंची होगी
image: Hyundai
Casper को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा और यह Hyundai Venue से काफी इंस्पायर्ड होगी।
image: Hyundai
Casper को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा और यह Hyundai Venue से काफी इंस्पायर्ड होगी।
image: Hyundai
इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69 पीएस तक की पावर जेनरेट कर सकेगा।
image: Hyundai
कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
image: Hyundai
लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल, राउंड शेप हेडलैंप के साथ ही एलईडी डीआरएल और लोअर बंपर में एलईडी रिंग देखने को मिलेंगे।
image: Hyundai
Hyundai CASPER में डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वैरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग देखने को मिलेंगी
image: Hyundai
फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन इंटीरियर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ----->
image: Hyundai
मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स और कीलेस एंट्री समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे।
image: Hyundai