आदानी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी अब दुनिया के पाँचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
गौतम अडानी ने टॉप अमीरों की सूची में छलांग लगाई और पाँचवे स्थान पर पहुंचे। मुकेश अंबानी 10 वे स्थान पर हैं।
एलोन मस्क,बर्नार्ड अरनोल्ट ,जेफ़ बेजोस और बिल गेट्स के बाद गौतम अडानी पाँचवे स्थान पर हैं।
अडानी की नेट वर्थ 102.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है ।
हाल ही में गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं ।
संपत्ति के मामले में उन्होंने वारेन बफै , गूगल के संस्थापक लेरी पेज और सेरजी ब्रिन को भी पीछे छोड़ दिया है।
अडानी के कंपनी के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और इसी कारण है कि उनके नेट वर्थ काफी इजाफा देखने को मिला है।