नई दिल्ली: बदलते वक्त के साथ टेक्नोलॉजी भी रही है, ऐसे में समय- समय पर हमें इनमें बदलाव देखने को मिलते है, ठीक ऐसे ही अब व्हाट्सएप में भी हुआ है बता दें कि व्हाट्सएप यूजर्स (whatsapp users) के लिए खुशखबरी है, जी हां दरअसल अब व्हाट्सएप पर मैसेज को एडिट (Whatsapp Message Edit) करने की सुविधा मिलने वाली है, जो यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर है। आइए जानते है आखिर व्हाट्सएप में क्या आ रहा है नया? कैसे करेगा काम..
Whatsapp इस पर कर रहा है काम
जैसा की हम सब जानते है एक बार व्हाट्सएप मैसेज (Whatsapp Message) भेजे जाने के बाद उसे एडिट नहीं कर पाते ऐसा करना असंभव है, लेकिन आपको व्हाट्सएप एक नए एडिट फीचर के साथ इसके सोल्यूशन पर काम कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मैसेज एक बार भेजे जाने के बाद उसको एडिट करने की सुविधा मिल सकती है, जिससे आप टाइपो से लेकर गलत जानकारी तक कुछ भी एडिट कर सकते हैं। WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट बताती है कि एडिट मैसेज फीचर जल्द ही ऐप के बीटा वर्जन में आ सकता है। यह फीचर फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप को टेलीग्राम के साथ स्पीड अप करने में मदद करेगा, जो पहले से ही यूजर्स को भेजे जाने के बाद मैसेज को एडिट करने की क्षमता प्रदान करता है।
WhatsApp will soon be equipped with the ability to recover deleted messageshttps://t.co/Dqw8mRmaEJ
Whatsapp A new feature is being tested to enable users to recover deleted messages. In fact, according t… pic.twitter.com/WG0Zs5so0L
— TechnoBarg (@tnbarg) June 4, 2022
नहीं करना होगा मैसेज डिलीट फॉर ऑल
आपको बता दें कि कई रिपोर्टों के अनुसार, व्हाट्सएप ने पांच साल पहले फीचर पर काम करना शुरू किया था लेकिन बाद में इस प्लान को रोक कर दिया गया था। अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एडिट मैसेज बटन पर फिर से काम कर रहा है। मौजूदा समय में अगर कोई व्हाट्सएप यूजर गलती से मैसेज भेजता है तो उसे सुधारने के लिए उसके पास दो ही विकल्प होते हैं। वे या तो एक और सही संदेश भेज सकते हैं या वे गलत संदेश को डिलीट कर सकते हैं और नया मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन अब जो नई सुविधा आने वाले है उससे मेसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं है, आपको बस मेसेज एडिट करना होगा
जानें कैसे काम करेगा एडिट ऑप्शन
इस नए सुविधा के बारे में ऐसा लगता है कि फीचर टॉप बार में एक डेडिकेटेड बटन के रूप में आएगा, टेक्स्ट को कॉपी करने और मैसेज को लंबे समय तक दबाए जाने पर मैसेज को फॉरवर्ड करने के विकल्पों के साथ दिखाई देगा, अब देखना यह होगा कि आखिर ये कैसे काम करेगा और यह सुविधा यूजर्स के लिए कितनी कारगर साबित होगी।