
Reliance Jio। रिलायंस जियो ने जून 2020 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 183 फीसदी बढ़कर 2520 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में 891 करोड़ रुपए का प्रॉफिट था। जून तिमाही में जियो का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 7.4 फीसदी बढ़कर प्रति सब्सक्राइबर प्रति महीना हर महीना 140.3 रुपए हो गया है। यह अनुमानित ग्रोथ से बहुत ज्यादा है। अनुमान लगाया जा रहा था कि जियो के ARPU की ग्रोथ 3.5 फीसदी रह सकती है।
कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से पिछले चार महीनों से लोग वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे हैं। इससे जियो के डेटा का डिमांड बढ़ी है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश धीरूभाई अंबानी ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान रिटेल और जियो की टीम ने यह कोशिश की है कि लाखों लोगों की गुड्स और सर्विस की डिमांड पूरी कर सके।” जून तिमाही में जियो की आमदनी 16,557 करोड़ रुपए रही है। यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 33.7 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी 12,383 करोड़ रुपए थी।
लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम की वजह से जियो के डेटा की डिमांड ज्यादा रही। जून तिमाही में जियो के सब्सक्राइबर बढ़कर 39.83 करोड़ रुपए हो गए। इससे पहले मार्च तिमाही में कंपनी के सब्सक्राइबर की संख्या 38.83 करोड़ थी। कंपनी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कंपनी का वायरलेस डेटा ट्रैफिक 1420 करोड़ GB रहा। जून तिमाही में कंपनी का EBITDA (कुल आमदनी) साल दर साल आधार पर 55.4 फीसदी बढ़कर 7.281 करोड़ रुपए रही।