
नई दिल्ली: हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि पश्चिम बंगाल में पढ़ रहे 10 वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) ने 3 जून यानी आज सुबह 9 बजे कक्षा 10वीं (माध्यमिक परीक्षा) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। अपना परिणाम देखने के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in व wbresults.nic.in पर जाएं और यहां अपनीअ रिजल्ट देख सकते हैं।
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षाएं 7 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित की थीं। ऐसे में अब बोर्ड ने परीक्षा परिणाम की घोषणा के दौरान बोर्ड में सफल बच्चों का पास प्रतिशत, रिजल्ट में बढ़ोतरी या कमी, टॉपरों व मेरिट लिस्ट, जिलों का प्रदर्शन जैसी डिटेल भी जारी की है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले आप WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जाएं।
-इसके बाद West Bengal 10th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
– फिर आप अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें।
-सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
– भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के चलते डब्ल्यूबीबीएसई की माध्यमिक (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं रद्द की गई थीं। डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 20 जुलाई को जारी किया गया था जिसमें पहली बार 100 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया था। रिजल्ट जारी किए जाने से पहले बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए 50:50 फॉर्मूला जारी किया था जिसमें 9वीं के अंकों वेटेज 50 फीसदी और 10वीं इंटरनल अंकों का वेटेज 50 फीसदी रखा गया था। 10वीं की परीक्षा में हर साल करीब 11 लाख छात्र भाग लेते हैं।