नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) से आ रही एक नदी खबर के अनुसार, शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उन 15 अन्य विधायकों के सदन से निलंबन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिनके खिलाफ पहले से ही अयोग्यता याचिकाएं दायर की गई हैं।
Shiv Sena Chief Whip Sunil Prabhu moves Supreme Court seeking suspension from House, of Maharashtra CM Eknath Shinde & 15 other MLAs against whom disqualification petitions are filed, till a final decision is taken on their disqualification. pic.twitter.com/iTkLUyBK8k
— ANI (@ANI) July 1, 2022
इस मुद्दे पर बाबत उद्धव गुट और सुनील प्रभु का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट को इसपर सुनवाई करनी चाहिए ताकि संविधान की दसवीं अनुसूची प्रभाव में बनी रहे और उसका कोई भी उल्लंघन ना हो। इस याचिका में ऐसा आरोप लगाया गया है कि डिप्टी स्पीकर को इस वक़्त जैसे असहाय कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने 16 बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही की शुरुआत करते हुए एक नोटिस भेजा था। हालाँकि बाद में शिंदे गुट के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था।
बता दें कि बीते गुरूवार को ही एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। इस वक़्त शिवसेना के बागी विधायकों ने BJP के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है। वहीं इस नयी सरकार में देवेंद्र फडणवीस डिप्टी CM के पद पर आसीन हैं।