नई दिल्ली: झारखंड कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है, दरअसल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council/JAC) ने कक्षा 12वीं के आर्ट्स (JAC 12th Arts Result 2022) और कॉमर्स स्ट्रीम (JAC 12th Commerce Result 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इससे पहले आपको बता दें कि साइंस स्ट्रीम के कक्षा 12वीं के रिजल्ट को पहले ही जारी किया जा चुका है।
ऐसे में अब कक्षा 12वीं के आर्ट्स-कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हुये है, इसे छात्र अधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर सिर्फ एक क्लिक कर ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि झारखंड में कला और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए लगभग 3 लाख छात्र परीक्षा दी थी।घय रहे कि यह परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 तक टर्म 2 के लिए 689 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। अब इन सभी छात्रों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। पास घोषित होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षाओं में बैठने का अवसर दिया जाएगा।