नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन के सभी छात्रों के लिए परीक्षा संबंधी एक बड़ी खबर है,दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रेक्टिकल, वाइवा एवं परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी, साथ ही इस दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने बुधवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके तहत आपकी सभी परीक्षाएं अब ओफलाइन मोड़ पर होंगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय ने बताया कि इंटरनल एसेसमेंट, परीक्षा, अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप प्रोजेक्ट, वाईवा और फील्ड वर्क के लिए प्रक्रिया का पालन करना होगा। साथ ही यह भी कहा कि इंटरनल असेसमेंट का वेटेज 25% एवं परीक्षा का 75% होगा। इस तरह स्नातक विद्यार्थियों की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें
साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह भी बताया कि इंटर्नशिप और रिसर्च का मूल्यांकन ऑफलाइन मोड में ही किया जाएगा। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा भी कोविड-19 का पालन करते हुए ऑफलाइन होगी। ज्ञात रहे कि दिल्ली विश्वविद्यालय कोरोना वायरस के चलते 2 साल बाद 17 फरवरी को दोबारा से ऑफलाइन खोला गया था। हालांकि तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल के लिए पिछले वर्ष विश्वविद्यालय शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ते ही इसे बंद कर दिया गया था।
अब दिल्ली विश्वविद्यालय जारी किये नोटिफिकेशन के तहत ग्रेजुएशन के छात्राओं की परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में होंगी, साथ ही इस परीक्षा के दौरान आपको कोविद दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करना होगा।