
भारत के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक ICICI Bank ने 25 जुलाई को अपने वित्त वर्ष 2021 के पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं जिसके मुताबित इस तिमाही में बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 36.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पहली तिमाही में बैंक को 2,599.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस मुनाफे में बैंक के जनरल और लाइफ इंश्योरेंस कारोबार में हुई कुछ बिक्री का योगदान रहा। लेकिन 5,550 करोड़ रूपये के अतिरिक्त COVID-19 प्रॉविजन के कारण प्रॉफिट ग्रोथ सीमित रही। 30 जून 2020 को समाप्त हुई इस तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 9,280 पर रही। पहली तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 7 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ 21 फीसदी रही। बैंक ने BSE के दी गई जानकारी में बताया है कि जून तिमाही में बैंक का डोमेस्टिक लोन बुक में सालाना आधार पर 10 फीसदी और रिटेल लोन पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, इस तिमाही में बैंक के डोमोस्टिक कॉर्पोरेट पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस NPA 5.53 फीसदी से घटकर 5.46 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट NPA 1.41 फीसदी से घटकर 1.23 फीसदी रहा है।रुपए में देखें तो तिमाही आधार पर पहली तिमाही में ICICI BANK का ग्रॉस NPA 41,409.2 करोड़ रुपये से घटकर 40,386.2 करोड़ रुपए और नेट NPA 10,113.9 करोड़ रुपये से घटकर 8,674 करोड़ रुपये रहा है।