Hrithik Roshan
हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का हर कोई दिवाना है। उम्र के इस पड़ाव में भी वो आज भी बिल्कुल यंग नजर आते हैं। इन दिनों वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से ऋतिक और सैफ अली खान का फर्स्ट लुक पहले ही जारी हो चुका है, जिन्हें काफी पसंद किया गया था। अब ऋतिक ने विक्रम वेधा के अपने लुक की एक तस्वीर शेयर की है।
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा ‘तूफान से पहले की शांति #channelingvedha’।
एक यूजर ने लिखा- ‘इतने हैंडसम।’ तो वहीं दू,रे यूजर में लिखा ‘Sassy & Classy’। किसी ने उन्हें ‘हॉटी’ कहकर पुकारा तो किसी ने ‘एवरग्रीन’ कहकर उनकी तारीफ की। फोटो पर कमेंटों की बौछार हो रही है। ऋतिक के फैंस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि विक्रम वेधा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो एक गैंगस्टर को पकड़ने और मारने के लिए एक पुलिस अधिकारी के मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ऋतिक वेधा की भूमिका निभाएंगे, जबकि सैफ अली खान पुलिस अधिकारी विक्रम के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।