नीतू और ऋषि कपूर को शादी में मिली थी ये चीज़
Happy Birthday Neetu Singh: नीतू कपूर एक अलहदा अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ़ के आलावा पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रही। उनकी और ऋषि कपूर की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक हुआ करती थी। हालांकि, आज ऋषि कपूर भले ही हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी और नीतू की लव स्टोरी के किस्से आज भी उतने ही मशहूर हैं, जितना आज से 40 साल पहले था। बहरहाल, आज हम आपको ऋषि कपूर और नीतू की लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग किस्से सुनाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर और नीतू दोनों ही अपनी शादी में बेहोश हो गए थे।
अपनी शादी में बेहोश हो गए थे दोनों
नीतू और ऋषि कपूर की शादी साल 1980 में हुई थी। उनकी शादी काफी धूमधाम से हुई थी और इसमें कई लोगों को बुलाया गया था। नीतू ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने जो लहंगा पहन रखा था वो काफी भारी था जिसके चलते वो बेहोश हो गई थीं। वहीं, ऋषि कपूर शादी में आई भीड़ को संभाल नहीं सके थे और घोड़ी पर चढ़ने से ऐन पहले बेहोश हो गए थे।
बिन बुलाए मेहमानों ने गिफ्ट किया था पत्थर
यही नहीं, नीतू ने उनकी और ऋषि की शादी से जुड़े कई और इंट्रेस्टिंग किस्से भी साझा किए थे। ऐसा ही एक किस्सा शादी में मिले गिफ्ट्स को लेकर था। यह किस्सा खुद नीतू ने सुनाया था। नीतू के अनुसार, उनकी शादी में कई बिन बुलाए मेहमान भी आए थे। यह लोग बकायदा सूट बूट पहनकर शादी में आए थे और इन्हें देखकर यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल था कि यह सब बिन बुलाए मेहमान हैं। बहरहाल, शादी के बाद जब गिफ्ट्स को खोलकर देखा गया तो उस डिब्बे में पत्थर रखे हुए थे।