
केबल और ब्रॉडबैंड सर्विस से जुड़ी कंपनी डेन नेटवर्क्स (Den Networks) के शेयरों में मंगलवार को 10 फीसदी तेजी देखने को मिली। कंपनी ने ईयर 2020-21 की पहली तिमाही में शानदार मुनाफा कमाया है। कंपनी का NSE पर स्टॉक 10 फीसदी बढ़कर 109.60 रुपये प्रति शेयर भाव पहुंच गया। पिछले 4 महीनों में शेयर का मौजूदा स्तर करीब 330 फीसदी बढ़ा है।
साल दर साल आधार पर कंपनी की जून तिमाही में कमाई 3.8 फीसदी गिरकर 301 करोड़ रुपये रही। साल दर साल आधार पर EBITDA 55 फीसदी से बढ़कर 63.93 करोड़ रुपये हो गई। ईयर 2021 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़कर 58.32 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 14.21 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था। कंपनी केबल और ब्रॉबैंड सर्विस मुहैया कराती है, जहां उसकी कमाई में गिरावट आई है।साल दर साल आधार पर कंपनी की केबल से होने वाली कमाई 3.6 फीसदी गिरकर 284.47 करोड़ रह गई। जबकि 2021 की पहली तिमाही में ब्रॉडबैंड बिजनेस की सालाना कमाई 6.3 फीसदी घटकर 16.85 करोड़ रुपये रह गई