
बॉलीवुड के दिग्गज ऐक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐक्टस संजय दत्त की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिर भी उन्हें चिकित्सकीय निगरानी (medical observation) में रखा गया है। अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो पूरी तरह से ठीक हैं।
संजय दत्त को लीलावती अस्पताल के नॉन-कोविड ICU वार्ड में भर्ती किया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके कुछ टेस्ट के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि संजय दत्त की हालत स्थिर है। हाल ही में उन्होंने 29 जुलाई को अपना जन्म दिन मनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ऑक्सीजन लेवल कम था और छाती में तकलीफ थी। दत्त ने अपने ट्वीट कर कहा है कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं सही हो रहा हूं। मैं इस समय मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हूं और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ की मदद और देखभाल के चलते मुझे एक या दो दिन में घर आ जाना चाहिए। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। बता दें कि इस समय संजय की सड़क 2 (Sadak 2) फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी।